शिवहर में ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी से 2. 65 लाख की लूट

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के हरनाही गाछी के पास सशस्त्र अपराधियों ने आर्म्स का भय दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र माधोपुर छाता एवं रेवासी के कर्मी से 2 लाख 65 हजार रुपये लूट लिये. बताया जाता है कि माधोपुर छाता ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी उमा शंकर राय 55 हजार एवं रेवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 2:44 AM

शिवहर :नगर थाना क्षेत्र के हरनाही गाछी के पास सशस्त्र अपराधियों ने आर्म्स का भय दिखाकर भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र माधोपुर छाता एवं रेवासी के कर्मी से 2 लाख 65 हजार रुपये लूट लिये.

बताया जाता है कि माधोपुर छाता ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी उमा शंकर राय 55 हजार एवं रेवासी ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी विक्रम कुमार 2 लाख दस हजार रुपये भारतीय स्टेट बैंक शिवहर से लेकर एक ही बाइक पर दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पीछा करते हुए हरनाही गाछी के पास उन्हें रोक दिया तथा गाड़ी की चाबी निकाल ली.

अपराधियों ने इनका मोबाइल छीन लिया व दोनों के पास मौजूद 2 लाख 65 हजार रुपये लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने उमा शंकर राय की पॉकेट से 55 हजार के अलावे 1400 रुपये भी निकाल लिया. बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन अपराधीशिवहर में ग्राहकसवार थे. पीछे बैठे दो अपराधी पिस्टल लहरा रहे थे. एसपी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version