अनुपस्थित शिक्षकों पर गाज गिरना तय
बिना अवकाश के विद्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों का मानदेय काटने व जवाब-तलबकी एसडीओ ने की अनुशंसा शिवहर :अनुमंडल पदाधिकारी मो. आफाक अहमद द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय कमरौली, राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी बैज एवं राजकीय मध्य विद्यालय पिपराही का औचक निरीक्षण किया गया. राजकीय मध्य विद्यालय कमरौली के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार निरीक्षण के समय उपस्थित […]
बिना अवकाश के विद्यालय से अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षकों का मानदेय काटने व जवाब-तलबकी एसडीओ ने की अनुशंसा
शिवहर :अनुमंडल पदाधिकारी मो. आफाक अहमद द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय कमरौली, राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी बैज एवं राजकीय मध्य विद्यालय पिपराही का औचक निरीक्षण किया गया.
राजकीय मध्य विद्यालय कमरौली के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार निरीक्षण के समय उपस्थित नहीं पाए गए. पूछताछ के दौरान पता चला कि वह सीआरसी समन्वयक भी है. उसी कार्य के लिए सीआरसी गए हुए हैं. प्रधानाध्यापक का सीआरसी समन्वयक होना और उस विद्यालय में हस्ताक्षर बनाना सही प्रतीत नहीं होता है.
जिसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से एसडीओ ने मोबाइल पर वार्ता की, तो उनके द्वारा बताया गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निर्गत कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुसंशा करने की बात कही. राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी बैज की स्थिति अच्छी पायी गयी. मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत खाने की गुणवत्ता भी अच्छी पायी गयी.
विधिवत अवकाश को छोड़कर सभी शिक्षक उपस्थित थे. राजकीय मध्य विद्यालय पिपराही में तीन शिक्षक अनाधिकृत रूप से बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित पाए गए. जिसमें मोहम्मद मुख्तार आलम, राजेश कुमार, सौरभ कुमार शामिल हैं.
उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकरण सिंह के द्वारा उपरोक्त शिक्षकों को उपस्थिति कॉलम खाली रखा गया था. इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से किया गया तथा जवाब-तलब भी मांगा गया है.