घर-घर जाकर मतदाताओं का नाम जोड़ें बीएलओ
शिवहर : मतदाता सत्यापन कार्यक्र म के तहत गुरुवार को पिपराही प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दिवाकर दास की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान मतदाता सत्यापन कार्यक्रम जो एक सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा. उसमें मतदाताओं के सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर […]
शिवहर : मतदाता सत्यापन कार्यक्र म के तहत गुरुवार को पिपराही प्रखंड कार्यालय में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी दिवाकर दास की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई. इस दौरान मतदाता सत्यापन कार्यक्रम जो एक सितंबर से 30 सितंबर तक किया जाएगा. उसमें मतदाताओं के सत्यापन करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर एबीपी ऐप के माध्यम से या ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से शत-प्रतिशत नामों को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर एक मतदाताओं से एक दस्तावेज प्राप्त करना है. साथ ही छूटे हुए मतदाता का सत्यापन सुनिश्चित करें. कोई भी मतदाता सूची से वंचित न रहे. इसके बाद 15 अक्तूबर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 प्रारंभ होने जा रहा है. मौके पर बीडीओ अंतिमा कुमारी, प्रशिक्षक अशोक कुमार, सब्यसाची रमन, रूपलाल मंडल, राजकुमार, बैजनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.