मुहर्रम व कांवरिया जुलूस की होगी विडियोग्राफी : डीएम

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में मोहर्रम एवं कांवरिया यात्रा को लेकर समाहरणालय स्थिति सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सोसल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की गई. इस दौरान लोगों ने अपने अपने सुझाव दिया. मौके पर डीएम ने कहा कि मोहर्रम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2019 3:01 AM

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में मोहर्रम एवं कांवरिया यात्रा को लेकर समाहरणालय स्थिति सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

जिसमें सोसल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की गई. इस दौरान लोगों ने अपने अपने सुझाव दिया. मौके पर डीएम ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के लिए अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य है. वही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने कांवरिया यात्रा व मोहर्रम को लेकर विडियोग्राफी करने व जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
मौके पर एसपी संतोष कुमार, एडीएम शंभू शरण, डीडीसी मो.वारिस खान, निदेशक डीआरडीओ रविंद्र कुमार, एसडीओ आफाक अहमद,एसडीपीओ राकेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे. डीएम ने विधि व्यवस्था संधारण को माधोपुर छाता समेत अन्य गांव का लिया जायजा : तरियानी. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर छाता में नवयुवक कांवरिया संघ के कांवरिया सैकड़ों की संख्या में कांवरिया जलबोझी कर चुके हैं.
रविवार को पंचायत में भ्रमण करते हुए अरेराज बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करेंगे.इस दौरान डीएम अरशद अजीज, एसपी संतोष कुमार, एसडीएम मो. आफाक अहमद,एसडीपीओ राकेश कुमार ने माधोपुर छाता पहुंच कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने माधोपुर छाता से रेवासी, हिरम्मा, धोवाही, कहतरवा बाजार तक के रास्ते का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
इधर कावंरिया का जत्था गढ़वा गड़हिया होकर अरेराज जाने वाले हैं. जिसको लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. सभी पदाधिकारी व कर्मी को सुबह पांच बजे तक कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाने का निर्देश दिया है. इधर एसपी ने मॉब लिचिंग एवं बच्चा चोर गिरोह से संबंधित अफवाह लगातार फैल रही है. उन्होने इस तरह के अफवाह से सावधान रहने की अपील की है. मौके पर समाजसेवी जगदीश राय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version