घटतौली करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
पुपरी : आम उपभोक्ताओं को सही वजन से सामान उपलब्ध कराने की सरकारी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अनुमंडल मुख्यालय समेत क्षेत्र के दुकानदार आर्थिक दोहन कर रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र के लाखों आबादी लूटने को विवश हैं. पेट्रोलियम व रोजमर्रा में शामिल उत्पादों की वास्तविक मापतौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बना माप-तौल विभाग […]
पुपरी : आम उपभोक्ताओं को सही वजन से सामान उपलब्ध कराने की सरकारी व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए अनुमंडल मुख्यालय समेत क्षेत्र के दुकानदार आर्थिक दोहन कर रहे हैं. अनुमंडल क्षेत्र के लाखों आबादी लूटने को विवश हैं. पेट्रोलियम व रोजमर्रा में शामिल उत्पादों की वास्तविक मापतौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बना माप-तौल विभाग अक्षम साबित हो रहा है.
शहर से लेकर विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में उपभोक्ताओं द्वारा सही कीमत चुकाने के बावजूद भी उचित वजन से सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. चंदन कुमार ठाकुर, अजय कुमार मिश्र , राजीव कुमार, विश्वनाथ साह, सोनु कुमार ठाकुर, इंद्र कुमार आदि ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय में मापतौल विभाग के कार्यालय नहीं होने से दुकानदारों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं.