शिवहर : जिले में अचानक मौसम बदलने के कारण ठंड बढ़ने के साथ आसमान में बादल छाय रहे. जिसके कारण सूर्यदेव का दर्शन तक नहीं हुआ.शुक्रवार को सुबह लगभग सात बजे से ही बूंदाबांदी शुरु हो गयी. करीब 11 बजे के बाद तेजी से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश होने लगी. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
बारिश के कारण स्कूली बच्चे व अन्य राहगिरो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि शाम चार बजे के बाद बारिश थमने से लोगों को राहत मिली. लेकिन बारिश में भिंगे लोग ठंड के कारण अलाव व गर्म कपड़ों में लिपटे देखे गये. वहीं बारिश की वजह से शहर के विभिन्न इलाकों में हल्की जल जमाव का नजारा देखने को मिला. सड़कों पर कीचड़ से पैदल यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ा.