राष्ट्रीय लोक अदालत आज विभिन्न वादों का होगा निबटारा

शिवहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राम सुजान पांडेय के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार पटेल ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आगामी 14 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 14 दिसंबर को शिवहर के जिला व्यवहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2019 12:40 AM

शिवहर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राम सुजान पांडेय के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार पटेल ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आगामी 14 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत 14 दिसंबर को शिवहर के जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पैनल अधिवक्ता श्री पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 4227 मामले निबटारे के लिए सूचीबद्ध किया गया है. इसकी सूचना सभी पक्षकारों को दिया गया है.

उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में चार बेंच लगाया जाएगा. प्रथम बेंच पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश त्रिभुवण नाथ, दूसरे बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रंजीत कुमार, तीसरे बेंच पर न्यायीक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मनीष कुमार एवं चौथे बेंच पर न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी राजेश कुमार गौरव शामिल होंगे.
जिसमें विभिन्न मामलों में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मुकदमों में समझौता कर मुकदमे का (ऑन द स्पॉट) निबटारा किया जाता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकिंग, बिजली, टेलीफोन, लेबर, मापतौल,भाड़ा, इंश्योरेंस,पानी बिल, वन,भूमि अधिग्रहण, दीवानी और फौजदारी मुकदमा से संबंधित वादों का निबटारा होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में किसी व्यक्ति को न्याय दिलाने में लोक अदालत की अहम भूमिका होती है.
उन्होंने लोगों से कहा कि जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना फीस के ही लोगों के विभिन्न वादों का निबटारा किया जाएगा. उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को भाग लेकर अपने वादो के निबटारा कराने की अपील किया.

Next Article

Exit mobile version