बिहार के संविदा शिक्षकों की मांगों से LJP सहमत, घोषणापत्र में करेंगे शामिल : चिराग
पटना : बिहार के संविदा शिक्षकों की मांगों को लोजपा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की घोषणापत्र में शामिल करने का ऐलान किया है. इसका तस्दीक लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने की है. चिराग ने कहा है कि बिहार के स्कूलों में संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों की मांगों को लेकर […]
पटना : बिहार के संविदा शिक्षकों की मांगों को लोजपा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की घोषणापत्र में शामिल करने का ऐलान किया है. इसका तस्दीक लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने की है. चिराग ने कहा है कि बिहार के स्कूलों में संविदा पर काम करने वाले शिक्षकों की मांगों को लेकर पार्टी गंभीर है. आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी मांगों को पार्टी के घोषणापत्र में शामिल किया जायेगा. बताते चलें संविदा शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सरकारी स्कूलों के करीब साढ़े चार लाख शिक्षकों ने मांगों को लेकर हड़ताल किया है. उनकी मुख्य मांग ‘समान कार्य, समान वेतन’ है.
एक तरह के काम के लिए एक तरह का वेतन हो इस बात को लोक जनशक्ति पार्टी #बिहारफ़र्स्टबिहारीफ़र्स्ट विज़न डॉक्युमेंट में शामिल करेगी। pic.twitter.com/DoRPPs8mfK
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) February 22, 2020