संसाधनों की कमी झेल रहा प्रावि मथुरापुर

शिवहर:जिले के प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर चहारदीवारी के अभाव से जूझ रहा है. एनएच-104 स्थित इस विद्यालय में बच्चों के दुर्घटना की आशंका बराबर बनी रहती है. यह विद्यालय शिक्षकों के अभाव एवं संसाधनों की कमी से भी जूझ रहा है. विद्यालय में छह शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें एक अनिस खान समन्वयक हैं. जबकि एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 12:24 AM

शिवहर:जिले के प्राथमिक विद्यालय मथुरापुर चहारदीवारी के अभाव से जूझ रहा है. एनएच-104 स्थित इस विद्यालय में बच्चों के दुर्घटना की आशंका बराबर बनी रहती है. यह विद्यालय शिक्षकों के अभाव एवं संसाधनों की कमी से भी जूझ रहा है. विद्यालय में छह शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें एक अनिस खान समन्वयक हैं. जबकि एक अन्य शिक्षक दीपू कुमार सिंह की विवादास्पद कार्यशैली के कारण विभाग ने उन्हें शिवहर पश्चिमी प्राथमिक विद्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है. ऐसे में विद्यालय में प्राचार्य संतोष कुमार सहित चार शिक्षक है.

प्राचार्य का कहना है कि विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए छात्र-शिक्षक अनुपात की आवश्यकता है. शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. अभिभावकों द्वारा जानकारी दिये जाने पर प्रभात खबर टीम जब विद्यालय में पहुंची तो बच्चे वर्ग कक्ष में थे. एमडीएम बन रहा था.

Next Article

Exit mobile version