44 विभाग नगर पंचायत को नहीं दे रहे टैक्स!
शिवहर : अंकेक्षण दल ने नगर पंचायत को सरकारी कार्यालयों से बकाये होल्डिंग टैक्स की वसूली करने का सुझाव दिया हैं. विभिन्न विभागों के यहां वर्ष 09-10 से 12-13 तक का टैक्स बकाया हैं. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मोहन राम के हवाले से नपं के प्रधान सहायक अमरनाथ चौधरी ने बताया कि तीन वित्तीय वर्ष का […]
शिवहर : अंकेक्षण दल ने नगर पंचायत को सरकारी कार्यालयों से बकाये होल्डिंग टैक्स की वसूली करने का सुझाव दिया हैं. विभिन्न विभागों के यहां वर्ष 09-10 से 12-13 तक का टैक्स बकाया हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मोहन राम के हवाले से नपं के प्रधान सहायक अमरनाथ चौधरी ने बताया कि तीन वित्तीय वर्ष का सरकारी भवनों पर 562566 रुपया टैक्स बकाया है. बताया कि एफसीआइ गोदाम का वार्षिक कर 5136 रुपये हैं. कुल बकाया 15408 रुपये हैं.
इसी तरह बीएसएनएल एक्सचेंज पर 11442, विद्युत विभाग पर वर्ष 12-13 तक 28512, होम गार्ड कार्यालय पर 4059, अंचल कार्यालय पर 2481, एसएफसी पर 3252, सदर अस्पताल पर 71113, शिवहर थाना पर 28992, आदर्श मध्य विद्यालय पर 10182 व निरीक्षण भवन पर 26010 रुपया बकाया है.
वहीं निबंधन कार्यालय पर 12193, समाहरणालय पर 110286, एसपी आवास पर 10182, एडीएम आवास पर 8730, गांधी भवन पर 10578, जिप कार्यालय पर 5469, डीसीएलआर आवास पर 17544, निर्वाचन पदाधिकारी आवास पर 8754, नवाब हाई स्कूल पर 14457 रुपया होल्डिंग टैक्स का बकाया हैं.
बताया कि टैक्स का भुगतान नहीं करने के कारण ही विकास कार्य प्रभावित हो रहा हैं. इसकी सूचना संबंधित पदाधिकारियों को दे दी गयी है, बावजूद टैक्स जमा करने की दिशा में काई कदम नहीं उठाया जा रहा हैं.