नौकरी का झांसा दे सात लाख ठगा
शिवहर : एफसीआइ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये ठग लेने का मामला उजागर हुआ है. पीड़ित शत्रुघ्न पाठक ने इस बाबत कोर्ट में मुकदमा किया है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 3 निवासी श्री पाठक ने मुकदमा में कहा है कि वह सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र […]
शिवहर : एफसीआइ में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 7 लाख रुपये ठग लेने का मामला उजागर हुआ है. पीड़ित शत्रुघ्न पाठक ने इस बाबत कोर्ट में मुकदमा किया है. नगर पंचायत के वार्ड नंबर- 3 निवासी श्री पाठक ने मुकदमा में कहा है कि वह सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी अरुण कुमार झा को पूर्व से जानता था.
उसने करीब 6 वर्ष पूर्व एफसीआइ मजदूर संघ की शाहजहांपुर शाखा के संयुक्त मंत्री मनोज कुमार विश्वकर्मा एवं उपाध्यक्ष राधिका देवी से परिचय कराया. उक्त दोनों पटना के किदवईपुरी के निवासी है. उसका परिचय एफसीआइ मजदूर संघ के सदस्य श्याम भगत उर्फ श्याम लाल से भी कराया गया. श्याम लाल लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा गांव का निवासी है.
श्री पाठक ने बताया है कि अरुण ने संघ के उक्त लोगों से परिचय कराने के बाद एफसीआइ में नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग की. वह टाल-मटोल करता रहा. जब अरुण बार-बार नौकरी का आश्वासन दिया तो वह एवं उसके अलावा फतहपुर गांव के संजीव पांडेय, पुरनहिया के रविंद्र पाठक, परसौनी बैज के प्रेम साह, बिगू साह, शिवहर वार्ड नंबर-14 के संजय गुप्ता एवं गोविनापुर के धर्मेद्र सिंह ने अरुण के माध्यम से एक -एक लाख रुपया संयुक्त मंत्री, उपाध्यक्ष व सदस्य को दिया.
नौकरी के लिए भटकते रहे, लेकिन एफसीआइ में नौकरी नहीं मिली. श्री पाठक व अन्य को जब यह लगा कि वे लोग ठगी के शिकार हो गये हैं तो न्यायालय में मुकदमा किया है.
* सात लोगों से ठगे एक-एक लाख रुपये
* एफसीआइ में नौकरी देने का झांसा
* एक आरोपित डुमरा के सिमरा गांव का