बूथ संख्या 159 व 163 पर नहीं आये बीएलओ
शिवहर : विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य रविवार को कैंप लगाकर किया गया. किंतु नगर पंचायत प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में 12 बजे तक बीएलओ नजर नहीं आये, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. वहीं 158 पर वीरेंद्र बैठा बीएलओ मौजूद थे. करीब […]
शिवहर : विशेष मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य रविवार को कैंप लगाकर किया गया. किंतु नगर पंचायत प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में 12 बजे तक बीएलओ नजर नहीं आये, जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया. वहीं 158 पर वीरेंद्र बैठा बीएलओ मौजूद थे. करीब 12 बजे तक नाम जोड़ने के लिए 15 एवं सुधार को 2 आवेदन जमा किये गये थे. आदर्श मध्य विद्यालय बूथ संख्या-160 पर बीएलओ रविंद्र नाथ ने बताया कि सुधार के लिए नौ आवेदन प्राप्त किये गये है. बूथ संख्या-161 पर बीएलओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए 14 एवं सुधार को 5 आवेदन किये गये है. बूथ संख्या-162 पर बीएलओ संतोष कुमार ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए 50 एवं सुधार को एक आवेदन प्राप्त किये गये है. इधर, बूथ संख्या-159 व 163 पर बीएलओ मौजूद नहीं थे.