गृहरक्षकों ने डीएम से की वेतन व भत्ता भुगतान की मांग

शिवहरः गृहरक्षा वाहिनी बल के जवानों ने डीएम अनिल कुमार को एक आवेदन देकर भत्ता भुगतान व आर्थिक स्थिति को देखते हुए वेतन की मांग की है. आवेदन में जवानों ने डीएम से बताया है कि आवंटन प्राप्त होने के बावजूद भी अप्रैल माह का भत्ता भुगतान नहीं किया गया है. पुरनहिया प्रखंड में जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

शिवहरः गृहरक्षा वाहिनी बल के जवानों ने डीएम अनिल कुमार को एक आवेदन देकर भत्ता भुगतान व आर्थिक स्थिति को देखते हुए वेतन की मांग की है. आवेदन में जवानों ने डीएम से बताया है कि आवंटन प्राप्त होने के बावजूद भी अप्रैल माह का भत्ता भुगतान नहीं किया गया है. पुरनहिया प्रखंड में जिला परिषद के उपचुनाव में प्रतिनियुक्त जवानों का पूर्णत: भुगतान नहीं हो सका है.

दूरभाष केंद्रों में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवानों को 2010 से अभी तक वेतन भुगतान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को रहन-सहन के साथ- साथ घोर पारिवारिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई के साथ ही अन्य समस्याएं सता रही हैं.

होमगार्ड कार्यालय में घूसखोरी के चलते भी उन लोगों को प्रताड़ित होना पड़ता है. आवेदन देनेवालों में नंदकिशोर प्रसाद, रामसेवक राम, हरेंद्र पांडेय, लालबाबू सिंह, अरुण कु. द्विवेदी, बच्चा सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version