वैवाहिक वाद का निष्पादन
शिवहरः जिला विधिक प्राधिकार के अंतर्गत विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को किया गया. लोक अदालत में दो मामलों का निष्पादन एवं तीन मामलों का समझौता कराया गया. इसके लिए दो बेंच लगाये गये थे. बेंच नंबर- 1 पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, रंजन कुमार सन्याल, प्रथम अपर जिला एवं […]
शिवहरः जिला विधिक प्राधिकार के अंतर्गत विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को किया गया. लोक अदालत में दो मामलों का निष्पादन एवं तीन मामलों का समझौता कराया गया.
इसके लिए दो बेंच लगाये गये थे. बेंच नंबर- 1 पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, रंजन कुमार सन्याल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश, अधिवक्ता रत्नेश कुमार झा एवं चंद्र भूषण सिंह ने मामले की सुनवाई में शामिल हुए और दो मामलों का निस्तारण किया गया.
जबकि बेंच नंबर-2 पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संपूर्णानंद तिवारी, न्यायाधीश प्रथम परशुराम सिंह यादव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पीडी मिश्र ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्ष के सहमति से दो मामले पर समझौता करा दिया गया. इस बेंच में अधिवक्ता रानी साह भी भाग लिये. बिहार राज्य विधिक प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में वैवाहिक वाद एवं घरेलू हिंसा से संबंधित वादों का निस्तारण किया गया एवं मामले में समझौता भी करा दिया गया.