22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बस्ती में बनेगी पीसीसी सड़क

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने पीओ के साथ बैठक कर मिट्टी से संबंधित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों एवं जन सरोकार से जुड़ी छोटी-छोटी योजनाओं को कराये. इन योजनाओं में पौधारोपण, महादलित वस्ती मे पीसीसी, मनरेगा भवन व आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. मौके पर […]

शिवहरः समाहरणालय के सभागार में डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने पीओ के साथ बैठक कर मिट्टी से संबंधित योजनाओं को बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गरीबों एवं जन सरोकार से जुड़ी छोटी-छोटी योजनाओं को कराये. इन योजनाओं में पौधारोपण, महादलित वस्ती मे पीसीसी, मनरेगा भवन व आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. मौके पर पीओ अजय सहाय व नंद कुमार आस्तिक भी मौजूद थे.

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
समाहरणालय में मंगलवार को बैठक कर उपविकास आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने सभी बीडीओ को वैसे महादलित जिन्हें जमीन का परचा या जमीन खरीद कर दिया गया है, लेकिन उनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है, उन्हें चिह्न्ति कर बीपीएल में शामिल कर इंदिरा आवास मुहैया कराये.

डीडीसी ने यह भी कहा कि जिनका नाम बीपीएल में है पर जमीन नहीं है तो सीओ जमीन खरीद कर उपलब्ध कराये ताकि उनका इंदिरा आवास का निर्माण हो सके. डीडीसी इंदिरा आवास की समीक्षा कर रहे थे. कहा कि वित्तीय वर्ष 12-13 में जिन्हें इंदिरा आवास दिया गया है, उन्हें शीघ्र द्वितीय किस्त की राशि मुहैया कराये. इस काम मे बीडीओ की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी.

डीडीसी ने सभी बीडीओ को बताया कि इंदिरा आवास का 1934 लक्ष्य शेष है. अगली शिविर में लक्ष्य को हासिल कर लें. बैठक में सामाजिक एवं आर्थिक गणना की भी समीक्षा की गयी. तरियानी प्रखंड की प्रगति संतोष जनक नहीं रहने पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की और प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं, एसजीआरवाइ के खाद्यान्न की वसूली वैसे डीलरों से शीघ्र करने का निर्देश दिया गया जिनके खिलाफ नीलाम वाद दायर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें