टीकाकरण अभियान को बैठक
पुपरीः आठ जुलाई से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को पीएचसी में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर बीएमसी राम प्रवेश सिंह ने सीडीपीओ से टीकाकरण से संबंधित सेविकाओं द्वारा सौंपी गयी सूची मे गड़बड़ी होने की शिकायत की. सीडीपीओ को बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र […]
पुपरीः आठ जुलाई से शुरू होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को पीएचसी में प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक हुई. मौके पर बीएमसी राम प्रवेश सिंह ने सीडीपीओ से टीकाकरण से संबंधित सेविकाओं द्वारा सौंपी गयी सूची मे गड़बड़ी होने की शिकायत की.
सीडीपीओ को बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46, 52, 55, 56, 57 व 58 समेत अन्य कई केंद्रों की सेविकाओं द्वार सही तरीके से सूची तैयार नहीं की गयी है.
डब्ल्यू एच ओ के मॉनीटर नसीम अख्तर ने दो दिन के अंदर माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण से संबंधित बकाया सूची तैयार कर सौंपने को कहा. सीडीपीओ से कहा कि मिजिल्स का पहला खुराक प्राप्त कर चुके बच्चों को द्वितीय खुराक देने के लिए सूची तैयार कराये.