पुपरी, शिवहरः प्रखंड प्रमुख शांति देवी के खिलाफ विक्षुब्ध पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास व्यक्त किया है. अनुमंडल के चोरौत प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की चर्चा चल हीं रही थी कि पुपरी प्रमुख के खिलाफ भी यह प्रस्ताव लाये जाने से जनप्रतिनिधियों में हलचल तेज हो गयी है. माना जा रहा है कि दोनों प्रमुखों को कुरसी बचाना बड़ी चुनौती है. क्योंकि विक्षुब्ध सदस्यों की संख्या काफी अधिक है.
चोरौत प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विशेष बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है तो इधर, पुपरी प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विशेष बैठक की तिथि 12 जुलाई तय की गयी है.
19 में 10 सदस्य विक्षुब्ध
पुपरी प्रखंड में कुल 19 पंचायत समिति सदस्य हैं, जिसमें से 10 सदस्य क्रमश: महमूद आलम अंसारी, ललन कामत, राघवेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मंजु देवी, कंचन देवी, अशोक कुमार, रीना देवी, जयमन देवी व नुरैदा खातून ने बीडीओ को आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास व्यक्त किया है. साथ ही विशेष बैठक की तिथि तय करने की मांग की हैं.
बीडीओ मो कमरे आलम ने सदस्यों की मांग पर विशेष बैठक की तिथि 12 जुलाई तय की हैं. सदस्यों को तय तिथि से अवगत कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. विक्षुब्ध सदस्यों का आरोप हैं कि प्रमुख का व्यवहार सदस्यों के प्रति ठीकठाक नहीं रहता है. उनके द्वारा पंचायत समिति की बैठक समय पर नहीं बुलायी जाती है.
इस तरह के अन्य कई आरोप लगाये गये हैं. इधर, खबर मिली है कि प्रमुख पद के दो दावेदार है. दोनों अपने-अपने स्तर से सदस्यों को पक्ष में करने की कोशिश में लग गये है.