पुपरीः अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को नगर स्थित एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान गोदाम प्रबंधन, खाद्यान्न एवं उठाव कार्य का जायजा लिया. इस दौरान श्री सिंह ने सहायक प्रबंधक व एमओ को कई दिशा निर्देश दिया.
अधिकारियों को डीलरों द्वारा शिकायत करने पर एसडीओ श्री सिंह ने गोदाम के निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न का वजन व गुणवत्ता की जांच की गयी जो संतोष जनक था. वहीं एसडीओ श्री सिंह द्वारा खाद्यान्न के रख-रखाव का निर्देश दिया गया. गोदाम प्रबंधक को परिसर में मिट्टी भराई कर समतल करने का निर्देश दिया. मौके पर गोदाम प्रबंधक विजय कुमार मिश्र व एमओ सहिंद्र कुमार सिंह कई अन्य मौजूद थे.