कृषि ऋण वितरण में तेजी लाएं
शिवहर : कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने डीएओ को पत्र भेज कृषि ऋण के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए बैंकों के समन्वयकों के साथ तालमेल बैठा कर ऋण वितरण में तेजी लाने को कहा गया है. हर बुधवार को शिविर डीएओ को हर बुधवार को शिविर […]
शिवहर : कृषि विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने डीएओ को पत्र भेज कृषि ऋण के वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इसके लिए बैंकों के समन्वयकों के साथ तालमेल बैठा कर ऋण वितरण में तेजी लाने को कहा गया है.
हर बुधवार को शिविर
डीएओ को हर बुधवार को शिविर लगा कर केसीसी के लिए आवेदन लेने व किसानों को योजनाओं की जानकारी देने को कहा है. शिविर में किसान सलाहकार मौजूद रहेंगे. किसान सलाहकार को किसानों से संपर्क कर केसीसी ऋण के लिए आवेदन संग्रह करने को कहा गया है. आवेदन में किसी प्रकार की कमी होने पर उसमें शीघ्र सुधार करने को कहा गया है. किसान सलाहकार हीं केसीसी का काम करा कर किसान को देंगे. वे कम से कम हर शिविर में 10 आवेदन लायेंगे. पुराने केसीसी धारक का नवीकरण होगा.
दिया जायेगा प्रशिक्षण
प्रधान सचिव ने कहा है कि ऐसा महसूस हुआ है कि केसीसी के आवेदनों में त्रुटि रहने के कारण समय पर स्वीकृति नहीं दी जाती है. इसके लिए किसान सलाहकार को डीएओ व एलडीएम संयुक्त रूप से एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगे. डीइओ को दो माह के अंदर सभी किसान सलाहकार को केसीसी के आवेदनों का प्रशिक्षण देना सुनिश्चत करने को कहा है. प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च आत्मा के निदेशक देंगे.
खाद के लिए आवेदन
शिविर में खाद के लिए आवेदन लिये जायेंगे. किसान सलाहकार किसान के सारथी के रूप में काम करेंगे. पत्र की प्रतिलिपि डीएम को भी भेजी गयी है और जिला स्तरीय टास्क फोर्स व बैंकर्स समिति की बैठकों में केसीसी व अन्य मुद्दों पर चर्चा व समीक्षा करने को कहा गया है.