Advertisement
अधिकांश अधिकारी नदारद, शोरशराबा
नानपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20-सूत्री की बैठक बुलायी गयी थी. शोरशराबा के चलते बैठक स्थगित कर दी गयी. बीडीओ संदीप सौरभ के आश्वासन के बाद अध्यक्ष व सदस्य बैठक स्थगित किये जाने पर क्षोभ व्यक्त कर चले गये. अध्यक्ष हुए खफा बैठक में प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर 20-सूत्री […]
नानपुर : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 20-सूत्री की बैठक बुलायी गयी थी. शोरशराबा के चलते बैठक स्थगित कर दी गयी. बीडीओ संदीप सौरभ के आश्वासन के बाद अध्यक्ष व सदस्य बैठक स्थगित किये जाने पर क्षोभ व्यक्त कर चले गये.
अध्यक्ष हुए खफा
बैठक में प्रखंड स्तरीय कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर 20-सूत्री अध्यक्ष सत्येंद्र चौरसिया काफी खफा हो गये. कहा कि अधिकारी के नदारद रहने के कारण हीं 11 जुलाई 14 को पहली बैठक स्थगित कर देनी पड़ी थी. उस दौरान तत्कालीन बीडीओ महेश चंद्र ने नदारद पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही थी.
पांच माह पर हुई बैठक
अध्यक्ष ने कहा, तत्कालीन बीडीओ ने अगली बैठक एक माह की अंदर बुलाने को कही थी. यह भी कहा था कि बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे. एक माह के बजाये पांच माह पर बैठक बुलायी गयी है, जबकि नियमत: प्रत्येक दो माह पर बैठक होनी चाहिए.
मौके पर सीओ एके श्रीवास्तव, बीएओ काशी प्रसाद, एमओ एस प्रसाद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विजय पासवान, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा ओम प्रकाश प्रसाद, पीओ मो अजहरूद्दीन, सदस्य ज्याउल्लाह परवेज, राम वल्लभ साह, कलाम कुरैसी, लालबाबू बैठा, रोजीदा खातून व नीरा राय समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement