पंचायत उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न
पिपराही/ शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड की अंबा दक्षिणी पंचायत के मुखिया के रिक्त पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. 50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. कुल 18 बूथों पर वोट डाले गये. इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो.क्यूम अंसारी ने की है. प्रशासन […]
पिपराही/ शिवहरः जिले के पिपराही प्रखंड की अंबा दक्षिणी पंचायत के मुखिया के रिक्त पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. 50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. कुल 18 बूथों पर वोट डाले गये.
इसकी पुष्टि निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मो.क्यूम अंसारी ने की है. प्रशासन द्वारा सभी बूथों को संवेदनशील मान काफी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. वहीं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त थे. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जोनल दंडाधिकारी स्वामी नाथ मांझी, एसडीओ मो. वारिस खां व डीइओ सत्येंद्र प्रसाद यादव पूरे दिन भर मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे.
नयागांव के बूथ संख्या 41 पर सुबह से हीं मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. 11 बजे के बाद मतदाताओं के बूथ पर आने पर काफी कमी आ गयी. यहां कुल 571 मतदाता है. दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक 332 मतदाता वोट डाल चुके थे.
बताते चले कि मुखिया पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. 8 जुलाई को मतगणना है. इधर, शिवहर प्रखंड की माली पोखरभिंडा पंचायत के वार्ड सदस्य के एक पद के लिए हुए मतदान में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.