सौ गज के अंदर मादक पदार्थ वजिर्त
शिवहरः एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्गत पत्रदेश के आलोक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय ओरियंटल पब्लिक स्कूल में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक विजय कुमार पांडेय ने की. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थान की सौ गज की दूरी में मादक अथवा […]
शिवहरः एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के निर्गत पत्रदेश के आलोक में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक स्थानीय ओरियंटल पब्लिक स्कूल में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक विजय कुमार पांडेय ने की.
इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले के सभी शिक्षण संस्थान की सौ गज की दूरी में मादक अथवा तंबाकू का सेवन निषेध विषयक बोर्ड प्राथमिकता के साथ लगाया जाये जो देश हित में है.
वहीं कहा गया कि सभी विद्यालय संचालक एक सप्ताह के अंदर यह कार्य सुनिश्चत करेंगे. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राम विनय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सीतांबर चौधरी, देशबंधु शर्मा, रामाशीष कुमार, अमित कुमार व चंदन कुमार समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.