9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश बेअसर, कई स्कूलों में ताला

बैरगनिया : शिक्षा विभाग ने पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण को ले पूर्व में ही सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को रविवार को भी स्कूल खोल कर मौजूद रहने को कहा गया था. गुरूवार को विभिन्न स्कूलों में ताला लटका पाया गया. इन स्कूलों में लटका ताला प्रखंड के मध्य विद्यालय क्रमश: […]

बैरगनिया : शिक्षा विभाग ने पोशाक राशि व छात्रवृत्ति वितरण को ले पूर्व में ही सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को रविवार को भी स्कूल खोल कर मौजूद रहने को कहा गया था. गुरूवार को विभिन्न स्कूलों में ताला लटका पाया गया.
इन स्कूलों में लटका ताला
प्रखंड के मध्य विद्यालय क्रमश: बेल, पचटकी यदू, परसौनी, पताही व अख्ता चकवा समेत अन्य स्कूूलों में रविवार तो दूर गुरूवार को भी ताला लटका रहा, जबकि स्कूल आने वाले बच्चों के लिए एमडीएम भी बनाना था. मध्य विद्यालय, बेल के नियोजित शिक्षक सह प्रभारी प्रधान संजय कुमार पंडित स्कूल बंद कर मड़पा मिशन में देखे गये. बताया कि कैलेंडर में दी गयी छुट्टी के तहत स्कूल में छुट्टी कर दी गयी है. इधर, मध्य विद्यालय थाना रोड व मुसाचक के अलावा प्राथमिक आदमवान व बनवारी मध्य विद्यालय, बैरगनिया खुला रहा और शिक्षक पोशाक राशि व अन्य कार्यो का रिपोर्ट तैयार कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें