5.3 डिग्री तक पहुंचा पारा

रविवार को अधिक ठंड लोगों का कहना है कि विगत 10 दिनों से ठंड बढ़ी है. सबसे अधिक ठंड वाला दिन रविवार ही है. इतना ठंड पिछले 10 दिनों में नहीं पड़ा था. विभिन्न श्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पारा लुढ़क कर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. अनुमान लगाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 6:13 AM
रविवार को अधिक ठंड
लोगों का कहना है कि विगत 10 दिनों से ठंड बढ़ी है. सबसे अधिक ठंड वाला दिन रविवार ही है. इतना ठंड पिछले 10 दिनों में नहीं पड़ा था. विभिन्न श्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पारा लुढ़क कर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी ठंड में बढ़ोतरी होगी और अगले दो-चार दिनों तक इसी तरह की कंपकंपी बनी रहेगी.
दिनचर्या हुई मुश्किल
इतनी ठंड में बड़ी संख्या में पुरुष स्नान करने से भागते हैं. यानी उनकी कोशिश होती है कि ठंड कम होने व कड़ी धूप होने पर ही स्नान करे, लेकिन ठीक इसके विपरीत महिलाओं का स्वभाव होता है. अधिकांश महिलाएं कोशिश करती है कि ठंड चाहे जितना पड़े स्नान करके ही खाना खाये. यानी भले ही और मामले में चाहे जो हो, लेकिन ठंड में महिलाओं के स्नान करने की प्रवृति से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका आत्मबल कितना मजबूत होता है.

Next Article

Exit mobile version