22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र के पास से मिला कीटनाशक

शिवहरः शिवहर के पिपराही प्रखंड के मध्य विद्यालय कुअमा में शुक्रवार को वर्ग छह के एक छात्र के पैकेट से फ्यूराडर्म नामक कीटनाशक बरामद किया गया. इस सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी पुलिस व वरीय विभागीय अधिकारियों को दी.डीइओ सत्येंद्र नारायण यादव व थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी मौके […]

शिवहरः शिवहर के पिपराही प्रखंड के मध्य विद्यालय कुअमा में शुक्रवार को वर्ग छह के एक छात्र के पैकेट से फ्यूराडर्म नामक कीटनाशक बरामद किया गया. इस सूचना से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी पुलिस वरीय विभागीय अधिकारियों को दी.

डीइओ
सत्येंद्र नारायण यादव थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी मौके पर पहुंचे. दोनों ने संबंधित लोगों से बात की. ऐसा माना जा रहा है, बच्च मिड डे मील में डालने के लिए कीटनाशक लाया था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बच्चे पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस बीच आरोपित छात्र के पिता ने कहा है, उनका अपने बेटे से कोई वास्ता नहीं है.


मेरा कोई वास्ता नहीं
बताया जाता है, सुबह के 9.30 बजे स्कूल परिसर की साफसफाई काम काम चल रहा था. इसमें कक्षा छह में पढ़नेवाला आरोपित छात्र भी लगा था. साथियों की निगरानी कक्षा आठ का छात्र मॉनिटर रामाशंकर पासवान, बिट्टू कुमार नरेश कुमार कर रहे थे. इसी बीच उक्त तीनों ने देखा, झुक कर सफाई करने के दौरान आरोपित छात्र के जेब से एक पैकेट गिरा. इसके बाद आरोपित छात्र ने पैकेट जमीन से उठा कर अपनी जेब में रख लिया. तीनों बच्चों ने जब इसके बारे में आरोपित छात्र से पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.


शंका
होने पर तीनों छात्र उक्त बच्चे को लेकर प्रधान शिक्षक विमलेंदु शेखर सिंह के पास पहुंचे. इस दौरान शिक्षक लालबाबू यादव गोपाल मिश्र भी मौजूद थे. प्रधान ने छात्र की जेब से पैकेट निकलवाया तो उसमें कीटनाशक निकला. उसके बारे में जब उससे पूछा तो छात्र ने कहा, वह पैकेट उसे रास्ते में मिला है. कीटनाशक की बात जैसे ही स्कूल में फैली अफरातफरी मच गयी.


चला
गया खेत

थानाध्यक्ष ने प्रथम दृष्टया माना है, उक्त बच्च कीटनाशक दवा लाया था, क्योंकि वह ताजा है और कागज में लिपटा हुआ है. थानाध्यक्ष ने चौकीदार को आरोपित छात्र के पिता को घर से बुला कर लाने को कहा. चौकीदार जब के घर पर पहुंचा तो उनके भाई ने चौकीदार से कहा, बेटे ने उसके पिता का कोई वास्ता नहीं है. यह बात कह कर आरोपित छात्र के पिता खेत चले गये.


चौकीदार
ने यह बात कर थानाध्यक्ष को कही. यह सुन डीइओ थानाध्यक्ष समेत अन्य अवाक रह गये. प्रधान शिक्षक ने डीइओ को आवेदन देकर इस स्कूल में एमडीएम पर रोक लगाने का आग्रह किया है. उनका कहना है, जिस तरह के हालात बने हैं. उससे कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है. गांव के प्रधान ने थानाध्यक्ष को भी एक आवेदन दिया और आरोपित छात्र से गहन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष श्री चौधरी उक्त छात्र को लेकर थाना चले गये.

इधर, कीटनाशक की खबर लगते ही गांव के दर्जनों लोग स्कूल पहुंच गये. कुछ देर तक ग्रामीणों ने हंगामा भी किया. ग्रामीणों ने भी आरोपित छात्र को ही जिम्मेदार बताया. इनका भी कहा था, स्कूल में मिड डे मील बंद होना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा, अगर मिल डे मील बनेगा तब भी उनके बच्चे नहीं खायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें