9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि विरतण में गड़बड़ी पर हंगामा

परसौनी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हिंदी, हरपुर खाड़ी में मंगलवार को पोशाक राशि के वितरण के दौरान गड़बड़ी के विरोध में बच्चों व उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. वर्ग पांच के बच्चों के बीच राशि वितरित की जा रही थी. बच्चों का कहना था कि प्रधान सतीश कुमार सौ रुपया कटौती कर चार सौ […]

परसौनी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हिंदी, हरपुर खाड़ी में मंगलवार को पोशाक राशि के वितरण के दौरान गड़बड़ी के विरोध में बच्चों व उनके अभिभावकों ने हंगामा किया. वर्ग पांच के बच्चों के बीच राशि वितरित की जा रही थी.

बच्चों का कहना था कि प्रधान सतीश कुमार सौ रुपया कटौती कर चार सौ का ही भुगतान कर रहे थे. सूचना पर अभिभावकों ने प्रधान शिक्षक से राशि की कटौती नहीं करने का आग्रह किया. उनके नहीं मानने पर बीडीओ अनवार अहमद से शिकायत की गयी.

सूचना पर बीइओ सर्वेश दत मिश्र ने सीआरसीसी जकीर आलम को मौके पर भेजा. वे जांच कर कार्रवाई करने की बात कह बच्चों व उनके अभिभावकों को शांत किये.

राशि वितरित

बेलसंड. प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधकौल व प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बेलसंड में मंगलवार को साइकिल व पोशाक राशि वितरित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि राणा रंधीर सिंह चौहान ने राशि वितरित की. साइकिल मद में 3.75 लाख का वितरण किया गया.

वहीं पोशाक मद में वर्ग नवम के बीच 1.58 लाख, वर्ग दशम के बच्चों के बीच 1.50 लाख, 11 वीं के छात्रों के बीच 25 हजार व 12 वीं के छात्रों के बीच 10 हजार रुपये वितरण किये गये. मौके पर प्रमुख अनिल गुप्ता, नपं सभापति नथूनी आलम, बीस सूत्री अध्यक्ष राम प्रवेश भगत व शिक्षक एसएन सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

राशि का वितरण

सीतामढ़ी. श्री जागेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय भुतही में मंगलवार को मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना अंतर्गत छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण जिला पार्षद सदस्या एवं विद्यालय की तदर्थ समिति सदस्या वीणा देवी की उपस्थिति में संपन्न हुई. इस अवसर पर मुखिया मंजू पूर्वे, पूर्व मुखिया नागेंद्र पूर्वे, पूर्व प्रधानाध्यापक चंदेश्वर कुमार, सरपंच मालती देवी व जगदीश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे. प्रधानाध्यापक हरिहर साह की अध्यक्षता एवं शिक्षकों की उपस्थिति में वितरण कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

छात्रों ने किया पथराव

शिवहर. जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बहुआरा में छात्रों ने शिक्षकों के ऊपर पथराव किया. जिससे करीब आधे घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा. पत्थरों की चोट के डर से शिक्षक कमरे में कैद रहे.छात्र पोशाक व साइकिल वितरण में विलंब को लेकर आक्रोशित थे.

बाद में शिक्षकों ने साहस दिखाया व बच्चों को समझा बुझा कर शांत किया. इस बावत प्रधान शिक्षक मोहम्मद खुर्शीद के हवाले से शिक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सामान्य वर्ग छात्र के लिए व अनुसूचित जाति छात्रों के लिए राशि उपलब्ध नहीं है. इसके कारण वितरण में विलंब हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें