Advertisement
एक टीका से पांच घातक रोगों से बचाव
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि पेंटावैलेंट टीका पांच घातक रोगों के संक्रमण से बच्चों की रक्षा करता है. उन्होंने बताया कि टीका गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हेमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी रोगों से बचाता है. […]
शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि पेंटावैलेंट टीका पांच घातक रोगों के संक्रमण से बच्चों की रक्षा करता है.
उन्होंने बताया कि टीका गलघोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी व हेमेफिलिस इंफ्लुएंजा टाइप बी रोगों से बचाता है. वही निमोनिया, मैनेजाइटिस, सेफ्टेसेमिया, एपिग्लोटाइटिस और सेप्टिक आर्थराइटिस आदि रोगों से बचाता है. बताया कि छह सप्ताह के बाद एवं एक वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाता है. एक वायल की कीमत करीब 1300 रुपया है.
एक बच्चा पर सरकार का करीब 130 रुपया खर्च होगा. सीएस डा आरपी स्वेतांगी ने बताया कि सभी प्रतिरक्षण स्थलों पर दवा उपलब्ध है. बुधवार व शुक्रवार को प्रतिरक्षण स्थल पर इसका टीका दिया जायेगा. मौके पर एसएमसी संजीत रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार, एससीएमओ डा मेंहदी हसन व डीडीसी मीडिया के अफसर आजम समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement