शिवहरः जिले की तरियानी थाना पुलिस पर पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के लोगों ने मंगलवार को हमला कर छह हथियार छीन लिये. तरियानी पुलिस किसी कांड के अनुसंधान के सिलसिले में मधुबन जा रही थी. बंजरिया चौक पर सोमवार को हुई हत्या के विरोध में सड़क जाम कर रहे लोगों ने तरियानी पुलिस की गाड़ी को देखते ही घेर लिया और हमला बोल दिया. पहले गाड़ी का शीशा तोड़ डाला.
इसके बाद गाड़ी से पुलिस के जवान हथियार लेकर गाड़ी से उतरे. पुलिस जवानों ने जैसे ही लोगों पर आंख कड़े किये कि आक्रोशित लोगों ने सभी हथियार छीन लिये और उन पर लाठी–डंडे से हमला बोल दिया. रोड़ेबाजी भी की. इसमें एसआइ विनय कुमार झा, हवलदार दयानंद मिश्र, बीएमपी जवान दिलीप कुमार दास, दिनेश कुमार मंडल, मनोरंजन कुमार, मो शमशाद आलम को चोट आयी. मनोरंजन कुमार का सर फट गया. पुलिस को घंटों बंधक बनाये रखा.
इसकी सूचना के बाद सीआरपीएफ व एसटीएफ जवान, शिवहर, तरियानी, श्यामपुर भटहां, राजेपुर, मधुबन व चंपारण से भी काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंची. छीने गये चार हथियार तो लोगों ने वापस कर दिया, लेकिन दो हथियार गायब कर दिये. इसके बाद सभी जवानों ने चारों तरफ से गांव को घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद दोनों हथियारों को भी बरामद कर लिया गया.
गौरतलब है कि जिले के फतहपुरगढ़ गांव के समीप सोमवार रात अपराधियों ने दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी थी. एक मृतक की पहचान बंजरिया गांव के रंजीत राय के रूप में हुई थी. इस घटना के विरोध में बंजरिया के लोग गांव के समीप चंपारण व शिवहर जिला के बॉर्डर पर मुख्य पथ पर धरना दे रहे थे. सड़क को जाम कर दिया गया था.
पुलिस को काफी देर तक घेर कर रखने व गाड़ी क्षतिग्रस्त करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. दोषियों को चिह्न्ति कर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी. किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
पंकज दाराद
आइजी, मुजफ्फरपुर