नाराज डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण

शिवहर : जिला तकनीकी व समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि डीपीओ बिना होम वर्क के ही बैठक में आ गये हैं. डीपीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:23 AM
शिवहर : जिला तकनीकी व समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की.
शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने पाया कि डीपीओ बिना होम वर्क के ही बैठक में आ गये हैं. डीपीओ के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा.
प्रधान शिक्षकों का वेतन बंद
23 स्कूलों में एमडीएम बंद है. वहां के हजारों बच्चे एमडीएम के लाभ से वंचित हो रहे हैं. इन स्कूलों में एमडीएम किन कारणों से बंद है, यह पूछे जाने पर डीपीओ, प्रभारी डीएम को कुछ स्पष्ट नहीं बता सके. इसी को लेकर उनसे जवाब तलब किया गया. डीडीसी ने रिपोर्ट नहीं देने वाले प्रधान शिक्षकों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया.
धनकौल पुल का टेंडर
पंचायत भवन के निर्माण की प्रगति की भीसमीक्षा की गयी. पथ निर्माण के अभियंता ने प्रभारी डीएम को बताया कि शिवहर-सीतामढ़ी रोड के काम का टेंडर अंतिम चरण में है. धनकौल लोहे के पुल के काम का भी टेंडर होने वाला है. मौके पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विष्णु उरांव, विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी व डीपीआरओ अमिताभ अमित समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version