महादलितों को रोजगार के लिए मिलेगा ऋण
शिवहरः समाहरणालय के सभागार में विकास मित्रों को अनुसूचित जाति के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व इसके क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, विशेष केंद्रीय सहायता कार्यक्रम व स्वास्थ्य मिशन के तहत स्मार्ट कार्ड निर्माण व रेडियो योजना की जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक […]
शिवहरः समाहरणालय के सभागार में विकास मित्रों को अनुसूचित जाति के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व इसके क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, विशेष केंद्रीय सहायता कार्यक्रम व स्वास्थ्य मिशन के तहत स्मार्ट कार्ड निर्माण व रेडियो योजना की जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक प्रकाश कुमार ने प्रशिक्षण दिया.
इस दौरान विकास मित्रों को बताया गया कि विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत स्वरोजगार के लिए महादलितों को ऋण मुहैया कराया जायेगा. हालांकि, प्रत्येक पंचायत के मात्र 25 महादलितों को ऋण मिलेगा. ठेला, रिक्शा की खरीद करने, मोबाइल दुकान व साइकिल मरम्मत दुकान आदि के लिए ऋण दिया जायेगा. कुल ऋण का 50 प्रतिशत या 10 हजार रुपये दोनों मे से जो कम होगा, अनुदान देय होगा.
बताया गया कि दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के तहत पांच सौ रुपया प्रति माह छात्रवृत्ति देय है. सरकारी नौकरी में सात प्रतिशत का ग्रेस मिलेगा. हर पंचायत में एक महादलित शेड बनाने की भी जानकारी दी गयी. परियोजना निदेशक ने विकास मित्रों को बताया कि महादलित टोलों में चापाकल की व्यवस्था करायी जायेगी. टोलों में फलदार पौधा का वितरण होगा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी मदन सिंह, विकास मित्र यादव लाल राम, दशरथ राम, मुन्ना कुमार, कंचन कुमारी, रंजू देवी, रानी कुमारी व नथुनी चौधरी मूर्तिकार समेत अन्य मौजूद थे.