पिपराही,शिवहरः प्रखंड के मध्य विद्यालय हरपुर में बुधवार को एमडीएम में कीड़ा मिला. इसको लेकर छात्रों ने स्कूल में जम कर हंगामा किया. उसके बाद भी छात्रों का आक्रोश शांत नहीं हुआ. छात्र शिवहर–सीतामढ़ी एनएच 104 को जाम कर दिये.
करीब ढ़ाई घंटे तक जाम लगा रहा. आवागमन पूरी तरह ठप रहा. जाम स्थल के दोनों तरफ एनएच पर वाहन की लंबी कतारें लगी रही. यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए मशक्कत करते नजर आये. सड़क पर उतरे बच्चे विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि चावल की साफ–सफाई नहीं करायी जाती है. यही कारण है कि एमडीएम में कीड़ा मिला. कीड़ा मिलने की खबर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक भी स्कूल में पहुंच हंगामा करने लगे और बाद में वे भी सड़क पर उतर गये.
सूचना मिलने पर प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, सीओ सुनील कुमार लाल दास, बीडीओ क्यूम अंसारी, थानाध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी, समाजसेवी मनोज सिंह, कमरौली मुखिया सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा व स्थानीय मुखिया मौके पर पहुंचे और बच्चों व उनके अभिभावकों को समझा कर जाम समाप्त कराये. कमरौली मुखिया ने कहा कि शिक्षकों को गृह पंचायत से अलग पदस्थापित किया जाना चाहिए ताकि अनुशासन कायम रहे. इधर, डीइओ सत्येंद्र प्रसाद यादव ने कहा है कि एमडीएम के डीपीओ को उक्त मामले की जांच का आदेश दिया गया है.