17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बच्चों को मिली पोशाक राशि

डुमरा : मध्य विद्यालय, कुम्हरा विशनपुर मंडल टोला में मंगलवार को विधायक सुनील कुमार पिंटू व प्रमुख देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से पोशाक राशि का वितरण किया. दोनों ने वर्ग-एक व दो के बच्चो को 400-400 रुपये पोशाक का देने के साथ ही पोशाक में ही स्कूल आने की बात कही. वहीं अभिभावकों को […]

डुमरा : मध्य विद्यालय, कुम्हरा विशनपुर मंडल टोला में मंगलवार को विधायक सुनील कुमार पिंटू व प्रमुख देवेंद्र साह ने संयुक्त रूप से पोशाक राशि का वितरण किया. दोनों ने वर्ग-एक व दो के बच्चो को 400-400 रुपये पोशाक का देने के साथ ही पोशाक में ही स्कूल आने की बात कही.
वहीं अभिभावकों को पोशाक राशि का दुरुपयोग न करने को कहा गया. प्रधान शिक्षिका अमरा कुमारी ने बताया कि 450 बच्चो को पोशाक राशि दी जा रही है. मौके पर शिक्षा समिति की सदस्य इंदू देवी, सुजीत कुमार झा, शिवपूजन कुमार, संगीता सुमन, संतोष साह, जसीया देवी, ऋषि कुमार, विक्की कुमार व संजय कुमार मौजूद थे.
वहीं डुमरा के आदर्श मवि के प्रांगण में सोमवार को प्रधानाध्यापक राजकुमार की अध्यक्षता में स्कूली बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इनमें कक्षा एक से आठ वर्ग तक के बच्चों में 1 लाख 74 हजार 800 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर कृष्णा कुमारी, इंदू बाला, कलीम हैदर, संजीव कुमार, सुनीता व अनिता उपस्थित थी.
बंटा 44,400 रुपये
रून्नीसैदपुर. मपि माधोपुर सुल्तानपुर में मंगलवार को शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्री देवी की अध्यक्षता में पोशाक राशि वितरित की गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पोशाक राशि वितरण के पीछे सरकार की सोच है कि विद्यालय के सभी छात्रों में समानता का भाव उत्पन्न हो. साथ ही सभी बच्चे एक तरह की पोशाक में स्कूल आये.
प्रधान शिक्षक सोजेंद्र महतो ने बताया कि कक्षा एक व दो के 111 बच्चो के बीच 400 रुपये की दर से 44 हजार 400 वितरित किये गये. मौके पर शिक्षा समिति की सचिव पवित्री देवी, शिक्षा प्रेमी भोला मंडल, डा विजय कुमार, सुरेश दास, नगीना बैठा, शिक्षक राधा रमण बैठा, जमसैद अंसारी, अबुल कलाम, रविंद्र कुमार, पुष्पा कुमारी, दिवाकर कुमार, सीआरसीसी डा रागिनी कुमारी, समाज सेवी सुरेश भगत, सिकंदर भगत व पूर्व पंसस मुरली प्रसाद गुप्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें