सदर अस्पताल में फैली गंदगी पर भड़के अध्यक्ष

शिवहर : बिहार विधानसभा अनुसूचित जाति जनजाति समिति अध्यक्ष अरुण मांझी ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी का अंबार देख वे भड़क गये. उन्होंने सिविल सर्जन कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. उन्होंने एक्स-रे कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:50 AM

शिवहर : बिहार विधानसभा अनुसूचित जाति जनजाति समिति अध्यक्ष अरुण मांझी ने बुधवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों में गंदगी का अंबार देख वे भड़क गये.

उन्होंने सिविल सर्जन कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा. उन्होंने एक्स-रे कक्ष का भी जायजा लिया. अध्यक्ष को एक्स-रे टेक्नीशियन दीनबंधु ठाकुर ने बताया कि एक्स-रे विभाग का 18 माह का किराया लंबित है.

अध्यक्ष ने शीघ्र भुगतान कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश सीएस को दिया. निरीक्षण के क्रम में नारायणपुर गांव निवासी आमोद पासवान ने अध्यक्ष को बताया कि उसके पुत्र डब्बु कुमार दृष्टि बाधित है. एक वर्ष से प्रमाण-पत्र के लिए दौड़ रहे है. अध्यक्ष ने खैरवा दर्क स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी जायजा लिया. उन्होंने देखा कि एक कमरे में 60 छात्राओं को रहना पड़ रहा है. अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर छात्राओं के रहने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 व 20 का निरीक्षण करने के क्रम में वह बंद पाया गया. वार्ड 5 स्थित जन वितरण प्रणाली के विक्रेता भी गायब पाये गये. अध्यक्ष श्री मांझी ने बताया कि मामले से डीएम को अवगत कराया जायेगा. मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version