Loading election data...

विदेशियों की हर गतिविधि पर रहेगी नजर

शिवहर : जिले में आइवीएफआरटी कार्यक्रम चालू हो गया. बुधवार को एसपी शिव कुमार झा ने इन्फॉरमेशन इमीग्रेशन वीजा फारनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैफिंग सिस्टम का उद्घाटन किया. मौके पर एसपी ने बताया कि अब शिवहर के होटलों में ठहरने वाले विदेशियों का लेखा-जोखा ऑनलाइन होगा. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 4:50 AM
शिवहर : जिले में आइवीएफआरटी कार्यक्रम चालू हो गया. बुधवार को एसपी शिव कुमार झा ने इन्फॉरमेशन इमीग्रेशन वीजा फारनर्स रजिस्ट्रेशन एंड ट्रैफिंग सिस्टम का उद्घाटन किया.
मौके पर एसपी ने बताया कि अब शिवहर के होटलों में ठहरने वाले विदेशियों का लेखा-जोखा ऑनलाइन होगा. उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. बताया कि सभी होटल मालिकों को निर्देश दिया गया था कि वे अपना निबंधन करा ले. अब तक संजय रेस्ट हाउस व भवानी गेस्ट हाउस द्वारा निबंधन कराया गया है.
एफआरसी में आठ देश
एफआरसी के अंतर्गत आठ देश आते है. वहां से वीजा लेकर शिवहर आने वाले व होटलों में ठहरने वाले विदेशी का पूरा बायोडाटा होटल प्रबंधक द्वारा कार्यालय को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जायेगा. उसके बाद उस पर पुलिस नजर रखेगी.एसपी ने सभी होटल संचालकों से अपने होटल का निबंधन करा लेने को कहा है अन्यथा पुलिस प्रशासन होटल बंद करा देगी.
संचालकों को इसकी भी जानकारी देनी है कि होटल का लाइसेंस कराया गया है अथवा नहीं. जिले के पांच होटलों को विभाग द्वारा चिह्न्ति किया गया है, जिसमें से जय रेस्ट हाउस व आनंद बिहार द्वारा निबंधन को आवेदन नहीं दिया गया है. मौके पर डीएसपी नरेंद्र कुमार व मो जावेद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version