शिशु की मौत पर पीएचसी में हंगामा
बैरगनिया : स्थानीय पीएचसी में बुधवार की रात एक शिशु के जन्म लेने के बाद मौत हो जाने पर गुरुवार को परिजन व ग्रामीणों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. लोगों के आक्रोश को देख पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार शाही व डॉ शंकर कुमार फरार हो गये. बताया गया है कि नंदवारा गांव […]
बैरगनिया : स्थानीय पीएचसी में बुधवार की रात एक शिशु के जन्म लेने के बाद मौत हो जाने पर गुरुवार को परिजन व ग्रामीणों ने पीएचसी में जम कर हंगामा किया. लोगों के आक्रोश को देख पीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार शाही व डॉ शंकर कुमार फरार हो गये.
बताया गया है कि नंदवारा गांव के मुन्ना पासवान की पत्नी रेणु देवी को प्रसव के लिए पीएचसी में लाया गया था. रात में शिशु के जन्म लेने के बाद मौत हो गयी. सुबह होते ही बड़ी संख्या में परिजन व ग्रामीण पीएचसी में पहुंच गये और हंगामा करने लगे. आपातकालीन कक्ष के रजिस्टर को फाड़ दिया गया.
अन्य उपस्कर को भी क्षति पहुंचायी गयी. परिजनों का कहना था कि चिकित्सक नहीं थे और कर्मियों ने भी प्रसव पीड़िता पर ध्यान नहीं दिया. घंटों हंगामे के बाद सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उनके समझाने पर लोग शांत हो गये. परिजनों ने डीएम, सीएस व थानाध्यक्ष को दोषी चिकित्सक व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. प्रदर्शन करने वालों में नंदवारा मुखिया जय मंगल पासवान, भोला पासवान, रामशंकर पासवान, कुंदन राम व रामा पासवान समेत सैकड़ों शामिल थे.