सड़क हादसे में एक की मौत

नरवारा उवि के समीप ट्रक -बाइक में टक्कर तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के नरवारा हाइस्कूल के समीप गुरुवार को ट्रक -बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार जख्मी हो गया. मृतक की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के उपेंद्र यादव के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 9:20 AM
नरवारा उवि के समीप ट्रक -बाइक में टक्कर
तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के नरवारा हाइस्कूल के समीप गुरुवार को ट्रक -बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा सवार जख्मी हो गया. मृतक की पहचान शिवहर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के उपेंद्र यादव के रूप में की गयी है.
जख्मी मनोज यादव बाइक पर पीछे बैठा था. वह मृतक का चाचा लगता है. जख्मी की चिकित्सा मीनापुर अस्पताल में चल रही है. घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी फरार हो गया.
तीन दिन पूर्व दादा की मौत
बताया गया है कि उपेंद्र के दादा राम सागर यादव की तीन दिन पूर्व मृत्यु हो गयी थी, जिनका अस्थि-कलश गंगा नदी में प्रवाहित करने के लिए गुरुवार की सुबह करीब सात बजे उपेंद्र घर से हाजीपुर के लिए चला था. साथ में चाचा मनोज यादव भी थे. दोनों बाइक से जा रहे थे.
हाइस्कूल के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से शिवहर जा रहे एक ट्रक के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया. बाइक चालक भी कुछ समझ नहीं पाया. उपेंद्र जब तक अपना बचाव करता कि ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल से क्षतिग्रस्त बाइक नंबर-बीआर05जे/8382 व ट्रक नंबर-यूपी56आर/5675 को जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version