बराही जगदीश उपमुखिया की कुरसी गयी

पुरनहियाः बराही जगदीश पंचायत की उपमुखिया कैलसिया देवी के हाथ से कुरसी छीन गयी. उपमुखिया के खिलाफ 10 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पर अपने दायित्व का सुचारु पूर्वक निर्वहन नहीं करने व विकास कार्यो में अभिरुचि नहीं लेने का आरोप लगाया था. मुखिया बिंदु सिंह की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2013 3:17 AM

पुरनहियाः बराही जगदीश पंचायत की उपमुखिया कैलसिया देवी के हाथ से कुरसी छीन गयी. उपमुखिया के खिलाफ 10 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था. वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पर अपने दायित्व का सुचारु पूर्वक निर्वहन नहीं करने विकास कार्यो में अभिरुचि नहीं लेने का आरोप लगाया था.

मुखिया बिंदु सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत भवन में विशेष बैठक बुलायी गयी. चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान हुआ. प्रस्ताव को शून्य के मुकाबले दस से पारित किया गया और इस तरह कैलसिया देवी से उपमुखिया की कुरसी छीन गयी.

अविश्वास प्रस्ताव के मतदान में वार्ड सदस्य निर्भय कुमार, तलेवर पासवान, भादो बैठा, मुन्ना भगत, मंजु देवी, मनतोरी देवी, हीरा देवी, सुशीला देवी, मोकिमा खातून विंदेश्वर मंडल ने भाग लिया. पांच वार्ड सदस्य अनुपस्थित रहे. मौके पर बतौर पर्यवेक्षक जेएसएस कौशल कुमार मंडल पंचायत सचिव जीतन सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version