शिवहरः जिले में सड़क निर्माण पर करोड़ों रुपया भले ही पानी की तरह बहाया जा रहा हो, लेकिन विकास की आत्मा कही जानेवाली कई सड़क आज भी अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रही है.
कनुआनी से रामपुर केशो पथ में कनुआनी मोड़ से करीब 200 फिट तक की सड़क केवल मेटल बिछाने के काम तक सिमट कर रह गयी है. जबकि फुलकाहां बाजार से मोहर यादव टोला होते रामवन तक की सड़क अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहा रही है.
इस सड़क पर मसजिद टोला मध्य विद्यालय फुलकाहां, मोहर यादव टोला में जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या कच्ची सड़क होने के कारण उत्पन्न होती रहती है. जिससे हल्की वर्षा में ही आवागमन बाधित हो जाता है. इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत शुरू किया गया. किंतु विगत चार वर्षो में भी सड़क निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका है.
रामवन बाजार से बहुआरा, बहुआरा से बेनीपुर पथ की स्थिति अत्यंत दयनीय है. जिस पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल बना रहता है. राजाडीह से पचड़ा तक जानेवाली सड़क की स्थिति भी चिंता जनक है. वहीं बेनीपुर से वराही होते मुंशी चौक तक जाने वाली सड़क की स्थिति खस्ताहाल है. वराही स्थित महादलित वस्ती के पास, मुशहरी वृंदावन बाजार स्थित डा वर्मा के आवास मोड़ के पास व आरा मशीन के पास की सड़क पर पैदल यात्री का चलना मुश्किल है.
डा वर्मा के आवास मोड़ के पास जल जमाव व कीचड़ से पैदल यात्री का भी इस पथ से निकलना मुश्किल है. मसहां से माधोपुर सुंदर गांव होते ङिाटकाहीं मोड़ तक जाने वाली सड़क की स्थिति भी खस्ताहाल है. जगह- जगह गड्ढों के कारण इस पथ पर हल्की वर्षा में भी वाहनों का परिचालन ठप हो जाता है. जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर शाही पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा पूर्वे पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार, केशव सिंह, जगदीश राय समेत अन्य ने इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए सड़क निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है.