पुपरीः जदयू नेता सरोज कुमार यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक आवेदन भेज अगलगी के बाद पीड़ितों को स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई सहयोग नहीं किये जाने की शिकायत की है. श्री यादव ने आवेदन में कहा है कि प्रखंड की भिट्ठा धरमपुर पंचायत के कुशैल गांव में गत दिन अगलगी की एक घटना में ग्रामीण मोहन राय का आशियाना समेत कई सामान जल कर राख हो गया.
बताया गया है कि श्री राय समेत एक अन्य ग्रामीण का भी घर आंशिक रुप से जल गया. आवेदन में बताया गया है कि श्री राय का परिवार तीन छोटे-छोटे बच्चे समत पांच का परिवार है. आग में बच्चों के झुलस जाने की बात बतायी गयी है.
बताया कि झुलसे बच्चे का का इलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है. सरकारी सहयोग नहीं मिलने के कारण भुखमरी की स्थिति कायम हो गयी है. श्री यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे आवेदन में पीड़ित श्री राय को इंदिरा आवास मुहैया कराने व नगद एक लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग की है.