बैंक से ग्राहक का 2.45 लाख ले भागे उचक्के
शिवहर : बैंक ऑफ बड़ौदा की शहर स्थित शाखा से उचक्के एक ग्राहक का 2.45 लाख रुपये रखे बैग ले भागे. सीसीटीवी कैमरा में उचक्का की तलाश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक तलाश नहीं हो सकी थी. बच गया डेढ़ लाख बताया गया है कि पीड़ित मेघु राय मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर […]
शिवहर : बैंक ऑफ बड़ौदा की शहर स्थित शाखा से उचक्के एक ग्राहक का 2.45 लाख रुपये रखे बैग ले भागे. सीसीटीवी कैमरा में उचक्का की तलाश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक तलाश नहीं हो सकी थी.
बच गया डेढ़ लाख
बताया गया है कि पीड़ित मेघु राय मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के मलाह टोली का निवासी है. उसने उक्त शाखा से चेक के माध्यम से 3.95 लाख रुपये की निकासी की, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये संभाल कर रखने के लिए अपने एक साथी को दे दिया था. शेष 2.45 लाख रुपये अपने बैग में रख लिया. इसी बीच, किसी आवश्यक काम से वह शाखा प्रबंधक से मिलने गया, पर एक बड़ी भूल यह कर दी कि रुपये वाला बैग काउंटर पर हीं छोड़ दिया. चंद मिनट बाद लौट कर काउंटर पर आया तो बैग गायब पाया. उसके शोरशराबा करने पर एलडीएम, शाखा प्रबंधक व नगर थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गया. सीसीटीवी कैमरा की मदद से उचक्के की तलाश शुरू हुई.
गार्ड को फटकार
सूचना पर एसपी शिव कुमार झा भी शाखा में पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहां तैनात गार्ड को एसपी ने फटकार लगायी और शाखा प्रबंधक को इसे हटाने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. जांच की जा रही है. इसका खुलासा शीघ्र किया जायेगा.