चिराग करेंगे संजय द्वार का उद्घाटन

शिवहरःलोजपा के प्रधान प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि शहीद व लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान शहीद संजय द्वार का उद्घाटन करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 4:19 AM

शिवहरःलोजपा के प्रधान प्रदेश सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि शहीद व लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान शहीद संजय द्वार का उद्घाटन करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में होगा. कार्यक्रम में पार्टी नेता विजेंद्र चौधरी, महेश्वर सिंह, शाकिर अनवर व पूर्व विधायक नगीना देवी भी शामिल होगी. श्री कुशवाहा ने कहा कि संजय पांडेय की हत्या में शामिल सभी अपराधी पकड़े गये है. हालांकि घटना का मास्टर माइंड अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने जिला पुलिस से सवाल किया कि घटना में अंशुमान सिंह व सोनू सिंह का नाम आया है, तो दोनों की गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है. हाइकोर्ट में कहा है कि अगर चार्ज शीट डायरी में नाम है तो गिरफ्तार किया जाये.

इतना के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ रख बैठी है. पुलिस के हाथ अब भी दो आरोपित नन्हक सिंह व मिठाई सिंह फरार हैं. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष राम निरंजन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, युवा अध्यक्ष मो कमरूजम्मा उर्फ छोटे,महेश्वर सिंह, भरत पांडेय, पुरुषोत्तम मिश्र व रघुनाथ पांडेय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version