प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 1219 परीक्षार्थी

शिवहर : नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर 1219 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1455 छात्र-छात्रओं ने निबंधन कराया था. नवाब हाई स्कूल केंद्र पर 743 में 572, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 328 में 315 एवं हाई स्कूल कुशहर केंद्र पर 384 में 332 परीक्षार्थी शामिल हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 7:41 AM
शिवहर : नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर 1219 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1455 छात्र-छात्रओं ने निबंधन कराया था. नवाब हाई स्कूल केंद्र पर 743 में 572, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर 328 में 315 एवं हाई स्कूल कुशहर केंद्र पर 384 में 332 परीक्षार्थी शामिल हुए.
डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह व डीइओ वर्षा सहाय की सख्ती के कारण परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. परीक्षा केंद्रों के आसपास बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version