नीतीश को कमजोर करने वाले चेहरे उजागर

शिवहर : बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को जिला जदयू कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने की. मौके पर सबसे पहले पूर्व सीएम नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:14 AM
शिवहर : बिहार की वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श के लिए सोमवार को जिला जदयू कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय ने की. मौके पर सबसे पहले पूर्व सीएम नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें बधाई दी गयी.
श्री पांडेय ने कहा कि पूर्व सीएम श्री कुमार ने पार्टी को मजबूत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं व विधायकों का हौसला बढ़ाने का काम किया है. शिवहर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जनता पूर्व सीएम नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनना व उनके कार्यकाल में बिहार को विकास के रूप में देखना चाहती है. पार्टी व पूर्व सीएम को कमजोर करने वालों का चेहरा सामने आ गया है.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जो लोग भाजपा में जाना चाहते थे वे सीएम जीतन राम मांझी को मोहरा बना कर महादलित को मुख्य धारा से दूर करने का प्रयास किये है. मौके पर प्रदेश राजनीतिक समिति के सदस्य हरिद्वार राय पटेल, जिला प्रवक्ता विजय विकास, जनार्दन प्रसाद, प्रमोद सिंह, संजू पटेल, जोखन मांझी व राम एकबाल राय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version