बस पलटने से तीन महिलाएं जख्मी

शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के परराही बाजार के समीप सोमवार की सुबह एक बस सड़क से नीचे पलट गयी, जिसमें तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. एक जख्मी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उक्त तीनों महिलाएं बस से शिवहर की ओर आ रही थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:15 AM
शिवहर : नगर थाना क्षेत्र के परराही बाजार के समीप सोमवार की सुबह एक बस सड़क से नीचे पलट गयी, जिसमें तीन महिलाएं जख्मी हो गयी. तीनों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. एक जख्मी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उक्त तीनों महिलाएं बस से शिवहर की ओर आ रही थी.
बताया गया है कि पीतांबर परिवहन की बस नंबर बीआर 06 पी- 7052 वृंदावन से सीतामढ़ी के बीच चलती है. उक्त बस शिवहर से सीतामढ़ी जा रही थी. सुबह के करीब 8:30 बजे पड़राही बाजार के समीप भूसा लदे एक ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में बस चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस पलट गयी.
सड़क के कम चौड़ा होने के कारण दुर्घटना हुई. जख्मी में वृंदावन गांव के मो महमदीन की पत्नी रूबैदा खातून, उदई छपरा की समीना खातून व वृंदावन मुशहरी के मो राजू की पत्नी नूरजहां खातून शामिल है. तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी नूरजहां की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अस्पताल में पहुंच जख्मी का बयान लेने के साथ घटना की जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version