Loading election data...

नियोजन में गड़बड़ी पर होगी कड़ी कार्रवाई : शिल्पी

शिवहरः नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष शिल्पी देवी ने कहा है कि उन्हें शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायतें मिली है. प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक में हुए शिक्षक नियोजन की समीक्षा की जायेगी. गड़बड़ी मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कहा कि जिप के स्थायी समिति का गठन शीघ्र होगा. जिप के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2013 4:44 AM

शिवहरः नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष शिल्पी देवी ने कहा है कि उन्हें शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी की शिकायतें मिली है. प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक में हुए शिक्षक नियोजन की समीक्षा की जायेगी. गड़बड़ी मिलने पर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. कहा कि जिप के स्थायी समिति का गठन शीघ्र होगा. जिप के स्तर से कराये गये कार्यो की समीक्षा की जायेगी और गड़बड़ी का मामला सामने आने पर उन तमाम योजनाओं की जांच करायी जायेगी. अध्यक्ष ने कहा है कि उन्होंने जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में चुनाव जीता है. चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा व वरीय नेता अवध किशोर प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस सहयोग के लिए अध्यक्ष ने उन दोनों के प्रति आभार प्रकट की है.

तीन नेताओं ने किया विरोध
अध्यक्ष ने कहा है कि जिले के तीन वरीय राजनेता ने उनके खिलाफ मोरचा बना कर विरोध किया, जो दु:खद बात है. गरीबों, दलितों, किसानों महिलाओं के हक छीनने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. शिवहर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. चुनाव में सहयोग के लिए अध्यक्ष ने विधायक मो सफरुद्दीन, पूर्व विधायक अजीत कुमार झा, युगल किशोर सिंह, मनोज पांडेय, डॉ विंदेश्वरी सिंह पहाड़पुरी, शिवहर प्रमुख उमेश पासवान उपप्रमुख भोला साह समेत जिप के तमाम सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

महिला सशक्तीकरण की जीत
सांसद रमा देवी ने नवनिर्वाचित जिप अध्यक्ष शिल्पी देवी उपाध्यक्ष अंजलि कुमारी को बधाई दी है. यह महिला सशक्तिकरण की जीत है. सांसद ने कहा है कि यह पहली बार है कि जिला परिषद के दोनों पदों पर महिलाएं कब्जा की हैं. आशा व्यक्त की कि अध्यक्ष उपाध्यक्ष बेहतर काम कर शिवहर जिला की इतिहास में एक नये अध्याय जोड़ेगी.

सांसद के हवाले से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने उक्त बातें कही है. इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ धर्मेद्र किशोर मिश्र, महामंत्री राम कृपाल शर्मा व नंद किशोर चौधरी समेत जिले के तमाम भाजपाई की ओर से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी गयी हैं.

पूर्व अध्यक्ष ने बांटीं मिठाइयां
जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनीष कुमार ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाई दी हैं. कहा है कि बारह साल बाद तरियानी उत्तरी क्षेत्र संख्या 6 में खुशी की लहर जगी है. उन्होंने अध्यक्ष उपाध्यक्ष से एक मिसाल कायम करने की अपील की. श्री कुमार ने मिठाइयां बांटी. मौके पर हरि शंकर सिंह, पूर्व मुखिया नीरज कुमार, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सिंह ने भी अध्यक्ष उपाध्यक्ष को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version