मजदूरों का पलायन रोकना मुख्य उद्देश्य
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में डीआरडीए के तत्वावधान में रविवार को मीडियाकर्मियों को मनरेगा का प्रशिक्षण दिया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार, डीडीसी अशोक कुमार सिंह व एसडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. सौ दिन काम देना बाध्यतामौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि मनरेगा […]
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में डीआरडीए के तत्वावधान में रविवार को मीडियाकर्मियों को मनरेगा का प्रशिक्षण दिया गया. उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार, डीडीसी अशोक कुमार सिंह व एसडीसी सुमित कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सौ दिन काम देना बाध्यता
मौके पर डीएम श्री कुमार ने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को 100 दिन काम देने का प्रावधान किया गया है. काम करने को इच्छुक मजदूर बैठेंगे नहीं. इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित हैं. किसी कारणवश काम नहीं मिल पाता है तो वैसे मजदूरों को भत्ता देय है. कहा, मनरेगा में मिट्टी से संबंधित काम का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक मजदूरों को काम उपलब्ध कराना हैं. ताकि मजदूरों का पलायन रोका जा सके. 60 प्रतिशत व 40 प्रतिशत पक्का कार्य किया जाना है. डीएम ने माना कि मनरेगा के चलते मजदूरों का पलायन रुका है.
मीडिया सकारात्मक खबरें दें
डीएम ने कहा कि मीडिया को योजनाओं से जुड़ी सकारात्मक खबरें परोसना चाहिए, जो सत्य, नियम संगत व तथ्य के करीब हो. इसके लिए जरूरी है कि मीडियाकर्मी योजनाओं की बारीकी व नियमों को जाने. इस कार्यशाला का उद्देश्य योजनाओं की सभी बिंदुओं की जानकारी मुहैया कराना है. वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति जिले में मनरेगा से जुड़ी किसी तरह की जानकारी ले सकते हैं. कहा कि मजदूर वेबसाइट से यह जान सकते है कि उनके खाते में मजदूरी की कितनी व कब राशि डाली गयी. कहा, हर पंचायत में मनरेगा से एक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जाना हैं.