Loading election data...

गुपचुप तरीके से हो रहा धातु कोठी का वितरण

रीगा : प्रखंड मुख्यालय में गत 23 जनवरी को धातु कोठी के वितरण के लिए कृषि मेला का आयोजन किया गया था. मेला में सैकड़ों किसान पहुंचे थे. धातु कोठी की गुणवत्ता का स्तर घटिया होने के चलते किसानों ने विरोध जताया था, जिसके चलते मेला को स्थगित कर दिया गया था. खबर मिली है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:02 AM
रीगा : प्रखंड मुख्यालय में गत 23 जनवरी को धातु कोठी के वितरण के लिए कृषि मेला का आयोजन किया गया था. मेला में सैकड़ों किसान पहुंचे थे. धातु कोठी की गुणवत्ता का स्तर घटिया होने के चलते किसानों ने विरोध जताया था, जिसके चलते मेला को स्थगित कर दिया गया था. खबर मिली है कि गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर विभाग के कृषि फॉर्म से गुपचुप तरीके से किसानों के बीच धातु कोठी का वितरण की कागजी खानापूर्ति की गयी.
किसानों का है आरोप
प्रखंड के पंछोर गांव के किसान संजीव चौधरी ने बताया कि 63 एमएम चादर से बने धातु कोठी का वितरण करना है. अनुदान के साथ किसान को 1217 रुपये में एक कोठी मिलना है. हालांकि 30 एमएम का बना कोठी वितरण किया जा रहा है. प्रखंड जदयू अध्यक्ष गोपेशनंदन सिंह, पारसनाथ सिंह, भाजपा नेता प्रदीप नारायण झा, रमेश प्रसाद सिंह, कौशल किशोर सिंह व सर्वोदयी नेता बाबूलाल भरती ने धातु कोठी पर अनुदान को विभाग के लिए लूट का एक जरिया बताया है. उक्त लोगों ने डीएम से धातु कोठी वितरण में धांधली व अनुदान की राशि के घोटाले की जांच कराने की मांग की है.
126 को मिलना है लाभ
डीएओ प्रवीण कुमार झा के स्तर से नौ जनवरी को जारी पत्र के अनुसार प्रखंड के सामान्य जाति के 111 एवं अनुसूचित जाति के 15 किसानों को अनुदान पर धातु कोठी का लाभ मिलना है. कृषि निदेशक ने 10 जनवरी 14 को डीएओ को पत्र भेज धातु कोठी के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया था. प्रखंड में प्रचार-प्रसार नहीं हुआ और कोठी के वितरण की कार्रवाई की जा रही है.
जांच में होगा खुलासा
जानकारों का कहना है कि धातु कोठी वितरण की जांच में सब कुछ खुल कर सामने आ जायेगा. कृषि निदेशक ने अनुदानित दर पर धातु कोठिला के सत्यापन का भी निर्देश दिया है. डीएओ 20 प्रतिशत, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी 30 प्रतिशत व बीएओ वितरित धातु कोठी का 50 फीसदी जांच करेंगे. कृषि समन्वयक द्वारा शत प्रतिशत वितरित कोठी का जांच किया जायेगा. जांच रिपोर्ट डीएओ के माध्यम से कृषि निदेशक को उपलब्ध कराया जायेगा.
वितरण की खबर नहीं
धातु कोठी के वितरण की बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी उर्वशी वर्मा ने बताया कि इसकी उन्हें कोई खबर नहीं है. वितरण की विभाग से भी खबर नहीं दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version