लेवी नहीं देने पर ठेकेदार को जान मारने की धमकी

शिवहर : आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह के छोटे भाई ठेकेदार अमित सिंह को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अमित सिहं ने तरियानी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अमित सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर धमकी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:05 AM
शिवहर : आजाद हिंद फौज के संस्थापक नीतेश सिंह के छोटे भाई ठेकेदार अमित सिंह को नक्सलियों द्वारा जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अमित सिहं ने तरियानी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
अमित सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर धमकी दी गयी कि 24 घंटे के अंदर उन्हें जान से मार देंगे. धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मिस्टर करण बताते हुए कहा कि वे नक्सली संगठन से बोल रहे हैं. अमित सिंह ने दूरभाष पर बताया कि शिवहर के विश्वंभरपुर में वे एक पुल का निर्माण करा रहे हैं. जिसमें उनके पार्टनर से नक्सलियों ने 10 लाख रुपये लेवी की मांग की थी.
लेकिन उनके पार्टनर ने लेवी देने से इनकार कर दिया था. इस संबंध में तरियानी थानाध्यक्ष संजय राय ने बताया कि अमित सिंह ने एक आवदेन दिया है. इसमें दिये गये नंबर की जांच की जा रही है. आवेदन में यह बताया गया है कि फोन पर यह कहा गया है कि हम आपसे सलट लेंगे. पुलिस मोबाइल नंबर की तहीकात करने हुए मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version