विजेता खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र की ओर से कौशल विकास उद्यमशिलता युवक विकास कार्यक्रम के तहत पुरनहिया के सोनउल सुल्तान उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रविंद्र मोहन व संचालन प्रभारी शारीरिक शिक्षक लालबाबू राउत ने किया. कार्यक्रम में बालक वर्ग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:19 AM

शिवहर : नेहरू युवा केंद्र की ओर से कौशल विकास उद्यमशिलता युवक विकास कार्यक्रम के तहत पुरनहिया के सोनउल सुल्तान उच्च विद्यालय में जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक रविंद्र मोहन व संचालन प्रभारी शारीरिक शिक्षक लालबाबू राउत ने किया. कार्यक्रम में बालक वर्ग में 100 मीटर के दौड़ में अजय कुमार व बालिका में निराली कुमारी प्रथम रही.

लंबी कूद बालक वर्ग में विकास कुमार व बालिका में लक्ष्मी कुमारी प्रथम रही. बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम विजेता अशोगी घपड़ा रहा. जबकि उप विजेता सोनउल सुल्तान के टीम को घोषित किया गया. बालिका वर्ग कबड्डी में प्रथम विजेता सोनउल सुल्तान व उप विजेता चंडिहा की टीम को घोषित किया गया.

खो-खो में प्रथम विजेता बसंत जगजीवन व उप विजेता कोल्हुआ ठिकहां की टीम रही. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण लेखापाल रविंद्र नाथ पांडेय, स्वयं सेवक मौलम कुमारी व मुखिया इंद्रजीत पासवान ने किया. मौके पर अभय कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, आमोद कुमार मिश्र व भरत राम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version