शिवहर : समाहरणालय के सभा कक्ष में डीडीसी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा लालगढ़ के उपभोक्ता रामकृष्ण सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, दुर्गेश कुमार व अजय कुमार सिंह समेत 50 लोगों ने आवेदन देकर कहा कि उक्त शाखा के कर्मी मनमानी तरीके से खास लोगों के बीच केसीसी समेत अन्य ऋण का वितरण करते हैं.
कर्मी कहते हैं कि शाखा प्रबंधक छुट्टी पर है. उनके आने के बाद कुछ होगा.
पुरनहिया निवासी बाबूलाल ने कहा कि विद्युत विभाग अधिक बिल भेज देता है. फतहपुर निवासी राम किशोर सिंह ने कहा कि तेल का कूपन नहीं है. हनुमान नगर के जलाउद्दीन ने कहा कि वे वर्षो से जिस जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं उसी जमीन का परचा ग्रामीण शांति देवी द्वारा सीओ से बनवा लिया गया है. नया गांव पश्चिमी के रामशाद आलम ने वार्ड 10 स्थित केंद्र संख्या-37 की जांच कराने की मांग की है. सोनौल सुल्तान के पुण्यदेव राम, रामदेनी राम व संगीता कुमारी ने मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक द्वारा टोला सेवक के चयन में मनमानी का आरोप लगाया.
धान क्रय में टाल-मटोल
चमनपुर गांव निवासी चंद्रकिशोर प्रसाद ने कहा कि शिवहर के एसएफसी क्रय केंद्रों पर सहायक गोदाम प्रबंधक राकेश कुमार सिंह द्वारा धान खरीद में 15 जनवरी से आज तक टाल- मटोल किया जा रहा है, जबकि उनके पास करीब 200 क्विंटल धान पड़ा हुआ है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, भू- अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार मौजूद थे.